Friday 22nd of November 2024 03:03:46 AM
HomeBreaking NewsLJP में अकेले रह गए चिराग, पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में...

LJP में अकेले रह गए चिराग, पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में सभी पांच सांसद JDU में होंगे शामिल

बिहार की राजनीति में बड़ा उलट फेर हुआ है । लोक जनशक्ति पार्टी के सभी पांच सांसदों ने चिराग पासवान से बगावत करते हुए अलग गुट बनाने का एलान कर दिया है।  चाचा पशुपति कुमार पारस इस गुट के नेता होंगे। इस तरह चिराग पासवान लोजपा में बिल्कुल अकेले पड़ गये हैं।

LJP में अकेले पड़ गये चिराग पासवान, पांच सांसदों ने की बगावत
LJP में अकेले पड़ गये चिराग पासवान, पांच सांसदों ने की बगावत

आज शाम 4 बजे नाराज गुट लोजपा पर अपना दावा ठोकेगा

सोमवार शाम 4 बजे लोकसभा स्पीकर के साथ लोजपा के नाराज गुट की मीटिंग है। इस मीटिंग के दौरान लोजपा का नाराज गुट पार्टी पर अपना दावा ठोकेगा। जिसके बाद सभी के जेडीयू में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। आज पार्टी के जिन पांच सांसदों ने चिराग से अलग होने का फैसला लिया है, इनमें पशुपति पारस, प्रिंस, महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह शामिल हैं। अब चिराग पार्टी में अकेले ही रह गए हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को आज देंगे सूचना 

लोजपा सांसद चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ही पार्टी में इस टूट के सूत्रधार बताए जा रहे हैं। कहा जाता है कि पशुपति पारस के हमेशा से नीतीश कुमार से संबंध अच्छे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पांचों सांसद जल्द ही लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर आज इसके बारे में सूचना दे सकते हैं।

केन्द्रीय कैबिनेट में बदलाव के ठीक पहले लोजपा में टूट

केन्द्र की मोदी सरकार अपने कैबिनेट में बदलाव करने जा रही है । चिराग पासवान फिलहाल NDA के हिस्से हैं। लेकिन अगर उनके सारे सांसद अगर जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं,  तब क्या चिराग पासवान राज्यमंत्री बनें रह सकेंगे ? ये सवाल हर किसी के ज़ेहन में है । दूसरा,  क्या पशुपति कुमार पारस को जेडीयू की तरफ से बिहार में मंत्रीपद का ऑफर दिया गया है?

नीतीश ने चिराग पासवान से ले लिया बदला

लोक जनशक्ति पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर नीतीश कुमार को बहुत नुकसान पहुंचाया था । अब चिराग पासवान को राजनीतिक रुप से समाप्त करने का प्रयास नीतीश कुमार की ओर से किया जा रहा है। उधर, चिराग पासवान के नजदीकी लोगों ने संकेत दिए हैं कि आज दोपहर तक चिराग पासवान कोई बड़ा एलान करने वाले हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments