हुसैनाबाद(उज्ज्वल दुनिया)ः हुसैनाबाद की साहित्यिक संस्था मौसम के तत्वावधान में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय परिसर में गुरुवार की सुबह 10 बजे सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन कर हुसैनाबाद के निवर्तमान एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उन्हें विदाई दी गई। मौक़े पर संस्था मौसम के अध्यक्ष विनोद सागर कहा कि एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार जी के 8 माह का कार्यकाल काफ़ी शांति एवं अम्न-चैन से परिपूर्ण रहा। इन्होंने अपने कार्यकाल में न्याय व्यवस्था की गरिमा बनाये रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया, वहीं मौके पर संस्था मौसम के संरक्षक सह हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन ने कहा कि हुसैनाबाद को एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार जी की कमी हमेशा खलेगी। संस्था मौसम के संरक्षक सह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संचालक बीके नीरज राजयोगी ने एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार के 8 माह के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की, वहीं मौसम के संरक्षक सह वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल ने कहा कि एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार जी ने किसी भी केस में न्याय करने में कभी भी जाति-धर्म विशेष को लेकर भेदभाव नहीं किया जो कि इनके अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाता है। सम्मान पाकर एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि हुसैनाबाद के लोग उन्हें हमेशा स्मरण में रहेंगे, क्योंकि यहाँ के लोग काफ़ी मिलनसार हैं। साथ ही, ये लोग न्यायिक कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में सक्रिय रहने वालों में से हैं। विदाई समारोह के मौक़े पर संस्था मौसम के सचिव मनोज कुमार प्रजापति, उत्तम कुमार, संतोष ठाकुर, सिब्तैन मिर्ज़ा, अशोक कुमार, पवन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
साहित्यिक संस्था मौसम ने एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार को दी विदाई
RELATED ARTICLES