पटना: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा से पहले पटना पुलिस ने बीएन कॉलेज हॉस्टल में छापेमारी कर पांच छात्रों को शराब पीते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से आधी बोतल विदेशी शराब भी बरामद की। पकड़े गए छात्रों ने पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी परीक्षा है और करियर बर्बाद हो जाएगा।
पुलिस ने शुक्रवार देर रात यह कार्रवाई सूचना मिलने पर की। छापेमारी के दौरान हॉस्टल में भगदड़ मच गई, हालांकि कुछ छात्र भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार छात्रों को पीरबहोर थाना ले जाया गया, जहां ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई।
टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
इस घटना ने बीएन कॉलेज हॉस्टल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शराब हॉस्टल में कैसे पहुंची और क्या इसके लिए हॉस्टल प्रबंधन जिम्मेदार है? पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब की आपूर्ति किसने की और यह कहां से लाई गई थी।