
कोडरमा :- केटीपीएस बांझेडीह पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि पॉवर प्लांट में 150 मीटर चिमनी का निर्माण किया जा रहा था जिसमे 80 मीटर तक कार्य पूर्ण किया जा चुका था। अब तके किये गए कार्यो का जायजा लेने उक्त सभी लोग एक ही लिफ्ट से उपर की ओर जा रहे थे इसी क्रम लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण लिफ्ट अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा।जिसमें दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और दो लोगों ने सदर अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।जानकारी के अनुसार श्री विजया कंपनी थरमेक्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के अंदर काम कर रही थी। मृतकों की पहचान श्री विजया कंपनी नागपुर राज्य महाराष्ट्र निवासी कृष्ण प्रसाद कोठारी पिता नंद कुमार नागपुर महाराष्ट्र, प्रोजेक्ट हेड विनोद चौधरी नागपुर महाराष्ट्र, इंजिनियर कार्तिक सागर पिता फार्मूला कर्नाटका एवं सेफ्टी इंजीनियर नवीन कुमार पिता रघुनंदन सिंह गया निवासी के रूप में हुई है।
केटीपीएस बंझेडीह पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से प्रोजेक्ट हेड समेत चार लोगों की मौत
RELATED ARTICLES

