Friday 19th of December 2025 09:23:42 AM
HomeBreaking Newsअंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं पर बरस गई लाठियां

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं पर बरस गई लाठियां

सिमरिया/गीतांजलि :-अंतराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के प्रति सम्मान दर्शाने और समाज मे उनकी अहमियत बताने के लिए भले ही मनाया जाता हो।पर टंडवा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही टंडवा के एनटीपीसी पॉवर प्लांट के बाहर मुआवजा को लेकर आंदोलित महिलाओं से स्थानीय प्रसाशन बर्बरता से पेश आया। महिलाओं की गलती महज यही थी कि वे अधिगृहित जमीन के बदले मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रही थी।

घटना टंडवा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी परिसर स्थित नीलाम्बर-पीताम्बर गेट की है। घटना में घायल आधा दर्जन भू-रैयत महिलाओं को ईलाज के लिये स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया है।भुक्तभोगी महिलाओं ने एनटीपीसी प्रबंधक धनंजय सिंह और बीडीओ प्रताप टोप्पो समेत एनटीपीसी व प्रखण्ड प्रशासन के अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

लाठीचार्ज में घायल महिला

इस घटना के खिलाफ ग्रामीण एनटीपीसी के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं।आंदोलित महिलाओं नेएनटीपीसी मुख्यद्वार को जाम कर दिया।एनटीपीसी के आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments