Thursday 21st of November 2024 08:22:11 PM
HomeBreaking Newsलातेहार पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता

लातेहार पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता

नक्सली घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पीएलएफ़आई के सात उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

सभी गिरफ्तार नक्सली बालूमाथ थाना से फरार नक्सली कृष्णा यादव के सहयोगी हैं 

नितेश जायसवाल उज्ज्वल दुनिया संवाददाता लातेहार :लातेहार पुलिस को शनिवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफ़आई (PLFI) के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली। जिला पुलिस के एक संयुक्त टीम ने गुप्त सुचना पर छापामारी कर नक्सली घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पीएलएफ़आई के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हथियार और गोली भी बरामद की गई। 
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी नक्सली बालूमाथ थाना से फरार नक्सली कृष्णा यादव के सहयोगी हैं।  इस सम्बन्ध में पलामू के डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी। डीआईजी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि चंदवा थाना के बेलगड़ा जंगल में पीएलएफआई के हथियार से लैस उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक कर रहे हैं। सुचना मिलते ही चंदवा थाना रिज़र्व बल, सैट-8 और झारखण्ड जैगुआर-एजी 37 के पुलिसकर्मियों को छापमारी के भेजा गया। टीम ने मौके से सात पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। डीआईजी ने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआई के फरार उग्रवादी कृष्णा यादव के सहयोगी हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों में से कई के खिलाफ लातेहार के चंदवा और रांची के चान्हों थाना में मामले दर्ज हैं। मौके पर लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद, एएसपी विपुल पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।  गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम इस प्रकार हैं
रामजीत उरांव (35), संतोष उरांव (22), मंजन मुंडा (18) तीनों चंदवा थाना ; बिरसा उरांव (30), छोटन महली (32), परमेश्वर उरांव (26) तीनों चान्हों थाना और बालक राम (20) कुडू थाना। इन उग्रवादियों के पास 315 बोर के दो देशी राइफल,315 बोर के आठ जिंदा गोली और 11 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments