Latehar : लातेहार जिले (Latehar) के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत फुलबसिया कोल साइडिंग के पास बीती रात हाईवा(Latehar ) में आग लगा दी गई. जिससे ड्राइवर की जलने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान केरेडेरी के रहने वाले रूपलाल महतो के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि गाड़ी आर के टी सी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आम्रपाली से फुलबसिया साइडिंग चलती थी. बीते 3 दिनों से फुलबसिया साइडिंग के पास ब्रेकडाउन थी. कुछ लोग इसे अपराधियों की गई करतूत मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस की छानबीन में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसी अपराधी या उग्रवादी ने इस घटना को अंजाम दिया है या फिर ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से लगी है.