Thursday 3rd of July 2025 02:39:39 PM
HomeBreaking Newsचक्रधरपुर के पास लांजी गांव में landmines blast, तीन जवान शहीद

चक्रधरपुर के पास लांजी गांव में landmines blast, तीन जवान शहीद

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव के पास गुरुवार सुबह करीब आठ बजे नक्सलियों द्वारा किये गये landmines blast में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गये, जबकि दो जवान घायल हो गये हैं। घायलों को एयरलिफ्टिंग कर रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी अंशु शुक्ला, एसपी अजय लिंडा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे।

पहाड़ पर चढ़ने के दौरान landmines blast

गुरुवार सुबह झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान लांजी इलाके में अभियान चलाने जा रहे थे । जवान लांजी पहाड़ी के नीचे से निर्माणाधीन कच्ची सड़क से पहाड़ पर चढ़ रहे थे । इस दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से लगाये गये landmines blast कर दिया। इसमें आगे चल रहे झारखंड जगुआर के पांच जवान घायल हो गये।

शहीद जवान सिमडेगा, पलामू और गोड्डा के

घटना की सूचना मिलते ही DIG और SP मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, साथ ही रांची से हेलीकॉप्टर मंगाया गया । मौके पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दो जवान कांस्टेबल हार्डवर शाह (पलामू) और कांस्टेबल किरण सुरीन (सिमडेगा) को मृत घोषित कर दिया। जबकि हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार पंडित (गोड्डा) की लांजी से रांची एयरलिफ्टिंग के दौरान मौत होने की सूचना मिली है। वहीं, अन्य घायल कांस्टेबल दीप टोपनो खुंटी और कांस्टेबल निक्कू उरांव (लातेहार) को इलाज के लिए रांची में भर्ती कराया गया है। शहीद दोनों जवानों का शव चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments