रांची: जिले के प्रखंड के खाटँगा मौजा में 5 एकड़ जमीन में डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर सरकार ने रांची विश्वविद्यालय को जमीन सौपी है. जमीन के निरीक्षण और सत्यापन के लिए शुक्रवार को विधायक सुदेश महतो के साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार मुकुंद मेहता और अन्य विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया साथ ही भूमि पर सरकार के आदेशानुसार बोर्ड लगाये गए.
इस दौरान राहे बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में विधायक सुदेश महतो ने कहा कि राहे प्रखण्ड को शैक्षणिक हब बनाने की तैयारी की जा रही है और केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई की तैयारी शुरू कारवाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने हाई स्कूल स्तर में मॉडल क्लास की व्यवस्था किए जाने की बात कही.