भूमाफिया द्वारा जमीन हड़पने का आरोप लगाकर एसपी को लिखा पत्र
चंदनकियारी: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के निवासी धनंजय सूत्रधर ने पुलिस अधीक्षक बोकारो को आवेदन देकर अपने पैतृक संपत्ति समेत जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी बोकारो को दिए गए पत्र के अनुसार, धनंजय सूत्रधर ने बताया कि चंदनकियारी मौजा के खाता संख्या 153, प्लेट नंबर 1497, रकवा 6 डिसमिस जमीन पर उनका घर और भाकपा माले पार्टी का कार्यालय भी स्थित है।
सूत्रधर ने आरोप लगाया कि 6 दिसंबर 2022 को चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ही बोगुला गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय ने जेसीबी मशीन लगाकर उनके घर और कार्यालय को ध्वस्त कर दिया था। इस घटना की लिखित सूचना थाना प्रभारी को दी गई थी। सूत्रधर ने बताया कि पिछले दस सालों से ओम प्रकाश पांडेय लगातार इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है और बार-बार आकर जान से मारने की धमकी भी देता है।
सूत्रधर ने बताया कि कब्जा करने में असमर्थ रहने पर पांडेय ने जमीन को अपना बताते हुए प्रकाश सिंह चौधरी को बेच दिया। इसके बाद 9 जून को पांडेय जमीन पर आया और सूत्रधर और उनके भाई के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
धनंजय सूत्रधर ने पत्र में एसपी से न्याय की मांग की है और भयमुक्त वातावरण में जीने की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि धमकी के बाद कोई अप्रिय घटना हो सकती है। एसपी बोकारो से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।

 
                                    
