नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को मिली बेल को लेकर नोटिस जारी किया है और कोर्ट ने नोटिस जारी कर लालू यादव से जवाब मांगा है. कोर्ट ने मूल याचिका के साथ सीबीआई की इस याचिका को भी शामिल किया है.चारा घोटाला के दो मामलों में लालू बेल पर हैं. बेल को रद्द करने के लिए सीबीआई ने याचिका दायर की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू (Lalu Prasad Yadav) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मूल याचिका के साथ इस याचिका को संलग्न किया है.
CBI ने लालू की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में किया चैलेंज
सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटला मामले में जमानत पर रिहा कर दिया था, लेकिन अब सीबीआई ने इस आदेश को कोर्ट के चुनौती दी