रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड में दम घुटने एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. मामला प्रखंड के हेसला गांव का है जहां देवघर जिले का रहने वाला दिनेश पतरातू काम करने आया था. इस बीच सीमेंट के गोदाम में सोने के दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक के गोदाम में सोने की जानकारी किसी को नहीं थी और गोदाम बंद करने के दौरान लोगों ने बिना उसे बाहर निकले ही गोदाम का गेट बंद कर दिया. जिसके बाद अगले दिन गोदाम खोला गया तो युवक का शव बरामद किया गया.
उसके साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि मृतक ने पिछले 3 दिनों से खाना नहीं खाया था और सिर्फ शराब ही पी रहा था. ऐसे में उसे खाने के लिए कहने पर वह पानी ला रहा हूँ कहके गया और उक्त गोदाम में सो गया.
इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.