Monday 10th of November 2025 01:24:05 PM
HomeLatest Newsपलामू एक्सप्रेस से मिली देशी शराब 440 बोतल बरामद, बिहार पहुंचाने की...

पलामू एक्सप्रेस से मिली देशी शराब 440 बोतल बरामद, बिहार पहुंचाने की थी तैयारी

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया) : बरकाकाना से पटना जाने वाली अप पलामू एक्सप्रेस(03347) से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया गया है। कल देर रात गढ़वा रोड स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जनरल बोगी में एक सीट के नीचे पांच बोरा बांधकर रखा हुआ मिला। बोरे में से 440 देशी शराब की बोतल बरामद की गई। सर्च के दौरान आरपीएफ जवानों ने बोरे के बारे में पूछा तो किसी पैसेंजर ने कोई जवाब नहीं दिया। शराब की बोतलों पर झारखंड सरकार का मार्का लगा हुआ था। इस मामले में कोई भी शराब तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा। गश्ती दल के द्वारा सभी 05 बोरों को कोच से उतारकर चेक किया गया। इस दौरान उसमें कुल 440 अदद शराब की प्लास्टिक बोतल (मस्ती और टनाका ब्रांड) बरामद हुई। इसका बाजार मूल्य 16620 (सोलह हजार छः सौ बीस रूपये मात्र) पाया गया। सभी बरामद शराब जब्त की गयी तथा पलामू उत्पाद विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया। छापामारी मौके पर सहायक उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह यादव, आरक्षी विजय कुमार, आरक्षी जवाहर लाल चौहान उपस्थित थे। मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी के बाद से ही झारखंड से बिहार शराब पहुंचाने में तस्करों का गैंग सक्रिय है। शराब तस्कर काफी शातिर तरीके से कार्य करते हैं। अवैध शराब को रेल के डिब्बे में रखने के बाद वह उसे लावारिस हालत में छोड़ देते हैं और सामान्य यात्री की तरह सफर करते हैं। साथ ही उस पर नजर रखते हैं। पुलिस जब कार्रवाई करती है तो तस्करों का पता नहीं चल पाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments