कोलकाता जूनियर डॉक्टर दुष्कर्म हत्याकांड: अभाविप ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका
साहिबगंज, 18 अगस्त 2024: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले के विरोध में देशभर में आक्रोश फैल गया है। इस शर्मनाक घटना को लेकर सभी शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं और कई अस्पतालों में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है।
साहिबगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने इस मुद्दे को लेकर एक छात्र आक्रोश मार्च निकाला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। विद्यार्थी परिषद के प्रांत छात्रा सह प्रमुख सुनिधि कुमारी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार महिला सुरक्षा के मामलों में विफल रही है और दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
अभाविप के जिला संयोजक संजय दत्ता और नगर मंत्री अविनाश साह ने बताया कि इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्रों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और बलात्कार के अपराधों के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की। अगर दोषियों को जल्द सजा नहीं मिलती, तो अभाविप ने आगे के चरणबद्ध आंदोलनों की चेतावनी दी है।
इस मार्च में प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे, राष्ट्रीय जनजाति कार्य प्रमुख प्रमोद रावत, विभाग संयोजक अमित साहा समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।