Thursday 1st of January 2026 11:01:28 AM
HomeBreaking Newsकोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करेगी कोकर दुर्गा...

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करेगी कोकर दुर्गा पूजा समिति

कोकर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का प्रारूप
कोकर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का प्रारूप

रांची।  एचबी रोड स्थित कोकर दुर्गा पूजा समिति इस बार छोटा लेकिन खुबसूरत पंडाल और साधारण साज-सज्जा के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन करेगी। कोकर दुर्गा पूजा समिति के मीडिया प्रभारी रोहित सिह ने जानकारी देते हुए कहा कि हम कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करेंगे

कोकर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने प्रशासन की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन्स की जानकारी देते हुए बताया कि पूजा पंडाल के निर्माण की अनुमति कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर है । इतना ही नहीं पूजा पंडाल के चारों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी तथा आगंतुकों का प्रवेश रोकने के लिए पंडाल को तीन तरफ से कवर किया जाएगा।

कोकर दुर्गा पूजा समिति के मीडिया प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि इस बार भव्य रौशनी और किसी तरह की लाइटिंग की मनाही है।  इतना ही नहीं,  हम स्वागत/ तोरण द्वार भी नहीं बना सकते हैं।

उस क्षेत्र को छोड़कर जहां मूर्ति रखी गई है, बाकी पूजा पंडाल मंडप हवा के लिए खुला होगा । ईदोई का आकार 5 फीट से अधिक नहीं होगा। सार्वजनिक संबोधन प्रणाली का उपयोग ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के अनुपालन में मंत्र/पाठ/आरती के सजीव प्रसारण के लिए अनुमति दी जा सकती है।

सभी पूजा किसी भी समय पंडाल में मौजूद समिति के सदस्य/पुजारी/स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें कम से कम एक खुराक के साथ COVID 19 का टीका लगाया गया है। इस अवसर पर कोई मेला/मेला का अभिषेक नहीं किया जाएगा और दुर्गा पूजा पंडाल मंडप के आसपास कोई खाद्य स्टाल नहीं खोला जाएगा। किसी भी समय दुर्गा पूजा पंडाल/मंडप में आयोजकों, पुजारियों और सहायक कर्मचारियों सहित 25 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे।

कार्यकारी अध्यक्ष नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष सोनू सरकार, मुख्य संरक्षक ज्योतिमम बसाक, आलोक मिश्रा, अशोक सिंह , राम प्रसाद वर्मा, पीएम सिंह, संरक्षक अजय वर्धन, कृष्णा कुमार, प्रवीण चक्रवर्ती, सुबीर चक्रवर्ती, रंजन पासवान, प्रियरंजन सहाय, कुंदन ठाकुर, प्रमोद सिंघानिया, विकास विजयवर्गीय मुन्ना यादव बनाए गए ।

कोर कमेटी में यूपी चटर्जी , गौतम चटर्जी, राजीव नंदी, रंजन वर्मा, पप्पू वर्मा, उत्तम दुबे, आलोक मिश्रा, सुशील मेहता है।

कार्यकारी अध्यक्ष में सम्राट चटर्जी, कन्हैया झा, कार्तिक वमार्, राज सिन्हा है। वरीय उपाध्यक्ष में बंटी झा, टिंकू झा,चंदन राय, धर्मेंद्र चौधरी, नीरज बैद्यनाथ, राजू आलोक, पिंटू प्रसाद है। उपाध्यक्ष में जय घटक रंजन, पाठक लोकेश सिंह, मिथिलेश, अजय, विक्की, रोहन, प्रदीप, राजेश, प्रवीण, मनोज,राजन, प्रदीप सिंह, दीपक, ओमप्रकाश, सिंह पिंकू, भल्ला कुणाल विजय है। महा संगठन मंत्री में केके वर्मा है। संगठन मंत्री में शुभम सिंह, गौरव चटर्जी, सरगम बंटी सिंह, आशीष कुमार, राजू यादव है ।

प्रधान महासचिव में दीपक राय, महासचिव में महेश राजन नीरज तिवारी, अनमोल अजनेस, दूधनाथ सिंह, राजेश राम, गोपाल सिंह, किशन रजक संगम है। मीडिया प्रभारी में धीरज सिंह,रंजीत कुमार, पिंटू ठाकुर एवं रोहित सिंह है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments