Sunday 9th of November 2025 02:31:21 PM
HomeBreaking Newsएसडीओ की शादी में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के...

एसडीओ की शादी में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के खूब हुई आतिशबाजी

कोरोना गाइडलाइन्स तो कमजोर और आम लोगों के लिए है, SDO साहब को कौन रोक लेगा?
कोरोना गाइडलाइन्स तो कमजोर और आम लोगों के लिए है, SDO साहब को कौन रोक लेगा?

कोडरमा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की शादी में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी गई। जहां शादी समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, वहीं सोशल डिस्टेंशन तो दूर लोग मास्क तक नहीं पहने थे, सबसे बड़ी बात यह है कि इस शादी में आम लोगों के साथ- साथ जिले के कई पदाधिकारी भी शामिल थे। वावजूद धज्जियां उड़ाई गयी।

15 जुलाई को थी शादी 

ज्ञात हो कि एसडीओ मनीष कुमार के शादी झुमरीतिलैया के ही एक होटल में 15 जुलाई को काफी धूमधाम से सम्पन्न हुई थी। जिसमें सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। पर किसी ने मास्क तक नहीं पहना हुआ था। कोरोना को देखते हुए झारखंड सरकार ने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने की जिम्मेदारी दी है, कई जिलों में ये अधिकारी आम लोगों के बीच जाकर कोरोना गाइ़़डलाइन पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है। लेकिन कोडरमा के एसडीओ मनीष कुमार के समारोह में ही इसकी धज्जियां उडाई गयी।

सरकारी आदेश की भी उड़ी धज्जियां, 50 से ज्यादा लोग थे मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि 15 जुलाई को होटल के बाहर लगने वाले ठेले-खोमचे जबरन हटाया गया। ठेले – खोमचे वाले को कोरोना का डर दिखा कर हटाया गया। वहीं दूसरी ओर इस शादी में जम के आतिशबाजी की गई, जब कि सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए शादी में मात्र 50 लोगों की उपस्थिती की ही अनुमति दी है, और समारोह में आतिशबाजी करने की भी मनाही है, लेकिन अधिकारी इस गाइडलाइन को नहीं माने।

आम लोगों ने कहा क्या एसडीओ पर किसी तरह की कार्रवाई होगी

विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा जगह- जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है, वैसे में स्थानीय लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अब सवाल यह उठता है कि क्या एसडीओ पर भी किसी तरह की कार्रवाई होगी। यह देखना दिलचस्प होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments