Thursday 21st of November 2024 05:51:52 PM
HomeBreaking Newsकोडरमा पुलिस पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के भाई को पीटने का आरोप,...

कोडरमा पुलिस पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के भाई को पीटने का आरोप, 10 टांके लगे

कोडरमा। थाना पुलिस पर शक के आधार पर एक युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है। युवक कोडरमा भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सह कोडरमा नगर पंचायत के निवर्तमान वार्ड पार्षद का भाई है।

चोरी के आरोप में हिरासत में लेकर की गई मारपीट
चोरी के आरोप में हिरासत में लेकर की गई मारपीट

बताया जाता हैं कि उक्त मामला कोडरमा थाना अंतर्गत दूधीमाटी इलाके में हुई चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा हैं कि मामले में दो दिन पूर्व छोटकीबागी निवासी अजय यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप है कि इस दौरान उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी। अजय यादव ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ शक के आधार पर थाने लाकर मारपीट की है। मारपीट के बाद मैं बेहोश हो गया। जब होश आया तो सदर अस्पताल में था।

अजय यादव के भाई और भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह कोडरमा नगर पंचायत के निवर्तमान वार्ड पार्षद सूरज यादव ने बताया कि मुझे किसी ने फोन पर कहा कि तुम्हारा भाई थाना में बेहोश पड़ा हुआ है, जिसके बाद थाने पहुंचा तो अजय बेहोशी की हालत में मिला। मेरे बाहर निकलने के बाद पुलिस मेरे भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी, अस्पताल पहुंचने के बाद पीड़ित अजय यादव चलने की हालत में भी नहीं था, पुलिस की मारपीट से घायल अजय यादव को 10 टांके लगे हैं।

सूरज यादव ने बताया कि मैंने थाने में एक आवेदन दिया और भाई को बेहतर इलाज के लिए घर ले आया । घटना के बाद इस मामले पर रविवार को सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया मिली। इधर थाना प्रभारी ने युवक के साथ मारपीट के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बहरहाल जिले के सोशल मीडिया पर यह खबर पर कई प्रतिक्रिया मिल रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments