कोडरमा। जिले के बागीटाँड़ स्थित चेकनाका पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच ट्रकों को जब्त किया है वहीं कई ट्रकों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही हैं बताया जाता हैं कि बुधवार को एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीओ श्री कुमार द्वारा बगैर माईनिंग चालान के स्टोन चिप्स ले जा रहे पाँच ट्रकों को जप्त किया गया। साथ हीं चेकिंग के दौरान भाग जाने वाले दर्जनों ट्रकों को काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) करने की तैयारी की जा रही है।
जप्त किये गये ट्रकों में यूके 06सीए/6569, बीआर 01जीजी/2925, बीआर38आई/5991, बीआर 21जी/1042 तथा जेएच 12डी/2842 शामिल हैं।
इस दौरान एसडीओ द्वारा चेकनाका पर गुजरने वाले सभी छोटे वाहनों के ई-पास की भी जांच की गयी तथा वहां तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
एसडीओ के जांच के दौरान कई ऑटो एवं चार पहिया वाहनो की जांच में ई-पास नही रहने तथा अधिक यात्री के बैठाये जाने पर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी श्याम करण सिंह, हेमलाल यादव, डीटीओ कार्यालय के विशाल सिंह आदि मौजूद थे।