Thursday 21st of November 2024 05:34:34 PM
HomeLatest Newsसड़क हादसे में कोडरमा के दरोगा की पलामू में मौत, 19 मई...

सड़क हादसे में कोडरमा के दरोगा की पलामू में मौत, 19 मई को गृह प्रवेश व 23 को थी शादी

कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड के रूपआडीह निवासी

सुनील कुमार यादव की मौत पलामू में हुए एक सड़क हादसे में हो गयी। बताया जाता है कि वे 2018 में झारखंड पुलिस सेवा में नियुक्त हुए थे। ज्ञात हो कि
पलामू के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर थाना (लेस्लीगंज) का पेट्रोलिंग वाहन बैरिया चौक के पास बुधवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव (28) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पुलिस जवान विनोद मुंडा, अभिषेक कुमार सिंह, चंदन कुमार और ड्राइवर वीरेंद्र यादव जख्मी हो गए। दरअसल, सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से बचने के दौरान पेट्रोलिंग गाड़ी सड़क के नीचे उतर गई और अनियंत्रित वाहन गड्‌ढ़े में जा पलटा। इस वजह से यह हादसा हुआ। सुनील कुमार यादव की 23 मई को शादी होनी थी। बताया जा रहा है कि थाना से पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार होकर सब इंस्पेक्टर सुनील व जवान रात्रि गश्ती पर निकले थे। बैरिया चौक के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में गाड़ी सड़क के नीचे उतर गई और कुछ दूर जाने के बाद गड्ढे में पलट जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

19 मई को गृह प्रवेश व 23 को थी शादी

सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव कोडरमा जिले के रूपायडीह गांव के रहने वाले थे। वो गंगाधर यादव के तीन बेटों में सबसे छोटे पुत्र थे। 2018 में झारखंड पुलिस सेवा में नियुक्त हुए थे। अक्टूबर 2019 से नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाना में पदस्थापित थे। 19 मई को इनके घर का गृह प्रवेश और 23 मई को उनकी शादी होनी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments