Khan sir join Politics: प्रतियोगी परीक्षाओं की अनोखे अंदाज में तैयारी कराने वाले पटना के खान सर (Khan sir) फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार चर्चा का विषय उनका पढ़ाना नहीं है, बल्कि एक तस्वीर है, जो कि वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर के बाद से ये चर्चा जोरों पर है कि क्या खान सर अब राजनीति में भी भाग्य आजमाने वाले हैं. खान सर (Khan sir) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में खान सर लोजपा (रामविलास पासवान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात करते-बातचीत करते दिख रहे हैं. इस वायरल तस्वीर में सिर्फ यही दोनों ही दिख रहे हैं. दोनों किसी गंभीर मुद्दे पर बातें कर रहे हैं, फोटो देखकर ऐसा लग रहा है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद खान सर की राजनीति में आने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
पहले भी मिले थे दोनों
खान सर(Khan sir) और चिराग पासवान (chirag paswan) पिछले साल मार्च में भी एक मंच पर सामने आए थे.तब पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दोनों साथ दिखे थे.श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी की तरफ से अखिल भारतीय दिव्यांग कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें खान सर को सम्मानित किया गया था.