गया: बिहार के गया जिले के गुरारू पुलिस थाना क्षेत्र के गुरारू मार्केट के पास एक बंद पड़े केरोसिन तेल के टैंक की सफाई करते समय तीन मजदूरों की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को हुआ और मृतकों के परिजनों ने सड़क रोककर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि जब यह तीनों मजदूर टैंक की सफाई के लिए अंदर गए, तो उन्होंने वर्षों से बंद पड़े टैंक में जमी जहरीली गैस को सांस में लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच थी। उनमें से एक की पहचान 22 वर्षीय छोट्टू पासवान, पुत्र गणोरी पासवान के रूप में हुई, जबकि अन्य दो स्थानीय निवासी थे।
गुरारू पुलिस थाना के SHO अमरजीत चौधरी ने कहा, “कुछ वर्षों से बंद पड़े केरोसिन तेल के टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूर जहरीली गैस में दम घुटने से मृत हो गए। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
जानकारी के अनुसार यह टैंक एक सरकारी केरोसिन एजेंसी का था, जो पवन जैन के नाम पर आवंटित था। हालांकि, एजेंसी को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया और जमीन बेच दी गई। मृतक सफाई कार्य के लिए खरीदारों द्वारा नियोजित थे।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गुरारू चौक पर सड़क अवरुद्ध कर दी और प्रशासन से मुआवजे और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

