Wednesday 16th of April 2025 11:18:04 PM
HomeBreaking Newsकेजरीवाल का मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर तीखा हमला

केजरीवाल का मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर तीखा हमला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना जल विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रह गया है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त पर राजनीति करने और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

“इतिहास माफ नहीं करेगा” – केजरीवाल

केजरीवाल ने तीखे शब्दों में कहा:

“राजीव कुमार ने जितना चुनाव आयोग को बर्बाद किया है, उतना किसी ने नहीं किया। अगर राजनीति करनी है तो चुनाव लड़ लें। मुझे पता है कि दो दिन के अंदर मुझे जेल में डालने की तैयारी हो रही है।”

पानी की बोतलें पीने की चुनौती

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने यमुना के कथित जहरीले पानी की जांच के लिए तीन बोतलें तैयार करवाई हैं।

“मैं चुनाव आयोग को ये बोतलें भेजूंगा। अगर राजीव कुमार इन बोतलों का पानी पीकर दिखा दें, तो मैं मान जाऊंगा कि मेरी बात गलत है।”

भाजपा पर सामूहिक हत्या का आरोप

27 जनवरी को एक चुनावी रैली में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा से दिल्ली को प्रदूषित पानी भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा:

“यह पानी इतना जहरीला है कि इसे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से भी साफ नहीं किया जा सकता। भाजपा दिल्लीवासियों की सामूहिक हत्या करना चाहती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

इससे पहले चुनाव आयोग ने केजरीवाल से उनके दावों के समर्थन में तथ्य प्रस्तुत करने को कहा था। आयोग ने चेतावनी दी थी कि इस तरह के बयान कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं और इसके लिए तीन साल की कैद का प्रावधान भी है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

केजरीवाल के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा और कांग्रेस ने उनके आरोपों को गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments