Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking NewsKashmir: अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन

Kashmir: अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन

रात साढ़े 8 बजे के करीब हुआ गिलानी का निधन
रात साढ़े 8 बजे के करीब हुआ गिलानी का निधन

श्रीनगर । अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में श्रीनगर में बुधवार रात को निधन हो गया। कश्मीर घाटी में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के चलते इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कश्मीर में इंटरनेट सेवा बाधित होने की पुष्टि की है।

महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं। हम ज्यादातर बातों पर सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं। अल्लाह तआला उन्हें जन्नत अता करे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

कौन थे सैयद अली शाह गिलानी ?

सैयद शाह अली गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 में बारामूला जिले में हुआ था। गिलानी पहले जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के सदस्य थे, लेकिन बाद में इन्होंने तहरीक-ए-हुर्रियत नाम से अपनी पार्टी का गठन किया। गिलानी सोपोर निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं।

भारत विरोधी गतिविधियों के चलते पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान मिला

गिलानी को पाकिस्तान अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज चुका है। हुर्रियत नेता को यह सम्मान राष्ट्रपति आरिफ रिजवी ने दिया था। हालांकि, गिलानी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। उनके स्थान पर हुर्रियत नेताओं ने सम्मान लिया था। अलगाववादी नेता गिलानी अपने भारत विरोधी बयानों के लिए मशहूर रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments