67th National Awards की घोषणा कर दी गई है। साल 2019 के लिए पुरस्कार मई में ही मिलने थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते इन्हें टाल दिया गया था। इस वर्ष दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “छिछोरे” को Best Movie का अवार्ड दिया गया है।
नेशनल अवार्ड Directorate of Film Division द्वारा दिया जाता है जो सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन है। ये पुरस्कार उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिया, वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेताओं के सम्मान में High Tea का आयोजन किया। गुजराती period Drama हेल्लारो ( Hellaro) को Best Regional film का अवार्ड दिया गया।
कंगना राणावत ने मणिकर्णिका और पंगा की टीम का शुक्रिया अदा किया
नेशनल अवार्ड मिलने पर कंगना ने मणिकर्णिका और पंगा की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये पूरी टीम के मेहनत का फल है । कंगना ने कहा कि मैं यह पुरस्कार देश की महिला शक्ति और अपनी टीम के साथियों को समर्पित करती हूँ।