भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और काँग्रेस नेता कमल नाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अब भिंड जिले के लहार से सातवीं बार विधायक बने गोविंद सिंह ने ली है. काँग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों ही महत्वपूर्ण घटनाक्रम की पुष्टि की है. हालांकि कमल नाथ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की पद पर बरकरार रहेंगे. आपको बता दे कि गोविंद सिंह ने दिग्विजय सिंह और कमल नाथ के कार्यकाल में मंत्री की भूमकी निभाई है.