सोनाहातू: रांची जिले के सोनहतू प्रखण्ड में श्री चैती दुर्गा पूजा समिति महातीर्थ सतिघाट पांडुडीह में शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश धारण कर शामिल हुईं.
गाजे बाजे के साथ महातीर्थ सतिघाट पांडुडीह से निकाली गई कलश यात्रा त्रिवेणी संगम सतिघाट की स्वर्णरेखा नदी पहुंची जहां पंडित अजय शुक्ला, गणेश तिवारी ने विधि-विधान के साथ कलश में जल भराया. इसके बाद महातीर्थ सतिघाट पांडुडीह स्तिथ स्थापित चैती दुर्गा मंदिर में वापस आकर कलश यात्रा का समापन हुआ.