धनबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक समेत तीन लोगों को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है । ऑटो भी जब्त कर लिया गया है । ऐसी शंका जताई जा रही है कि सुपारी देकर हत्या करवाई गई । जस्टिस उत्तम आनंद बहुचर्चित रंजन हत्याकांड मामले को देख रहे थे ।
सुप्रीम कोर्ट में स्वतंत्र जांच की मांग
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है । सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह ने जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षा वाली बेंच के समक्ष ये मामला उठाते हुए स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया । इसके साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया । विकास सिंह ने बेंच को बताया कि जज उत्तम आनंद की जघन्य हत्या न्यायपालिका पर प्रहार है । इसके कारण भविष्य में न्यायपालिका पर गहरा असर हो सकता है । इसलिए इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की जरूरत है । इसलिए जांच की जिम्मेवारी सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए । जस्टिस चंद्रचूड़ ने अधिवक्ता विकास सिंह को सुनने के बाद उन्होंने सारी बातों को चीफ जस्टिस के समक्ष रखे जाने का आश्वासन दिया ।
हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
झारखंड हाईकोर्ट ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए गंभीर टिप्पणी की है और कहा है कि राज्य में पिछले एक साल से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है । अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है. अपराधियों को कोई डर-भय नहीं है । लॉ एंड ऑर्डर के मामले में नागालैंड से बदतर स्थिति झारखंड की हो गई है । खंडपीठ ने घटना की सीसीटीवी फुटेज देखते हुए कहा कि कोई बच्चा भी देखेगा तो बता सकता है कि पीछे से धक्का लगेगा तो आगे के बल गिरेगा, लेकिन जज आनंद बायीं तरफ कैसे गिरे । जरूर कोई टैंपू में बैठा हुआ था जिसने जज पर हमला किया है ।
झारखण्ड पुलिस ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एवी होमकर ने कहा कि सिटी एसपी राम कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दी गयी है. वहीं, पूरी टीम को खुद धनबाद एसएसपी संजीव कुमार लीड कर रहे हैं, जबकि बोकारो रेंज डीआइजी कन्हैया मयूर पटेल धनबाद पहुंच घटना को लेकर चल रही जांच की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर रांची से फोरेंसिक और सीआइडी टीम को जांच में सहयोग के लिए धनबाद भेजा गया है. तकनीकी साक्ष्य के लिए घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी का फुटेज पुलिस एकत्र कर रही है. इसके अलावा अन्य तकनीकी साक्ष्य भी जुटाये जा रहे हैं ।
एसपी ने की प्रेस वार्ता
धनबाद जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो को पुलिस ने गिरिडीह से बरामद कर लिया है। धनबाद पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने लखन वर्मा और राहुल वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि ऑटो को कब्जे में लेने के साथ ही दोनों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है। एसआइटी और फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है। मामले को और भी बड़े पदाधिकारी के द्वारा जांच की जा सकती है । उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह के रहने वाले हैं। वारदात के बाद दोनों ऑटो लेकर गिरिडीह भाग निकले थे, जहां से इन्हें धर दबोचा गया है।