Supreme Court के मुख्य न्यायाधीश S A Bobde ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के senior-most जज N.V.Ramana को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। चीफ जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।
64 वर्षीय जस्टिस रमन्ना का जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोनावरम जिले के एक किसान परिवार में हुआ था। 10 फरवरी 1983 से वे अदालत के पेशे में हैं। जस्टिस N.V.Ramana ने साइंस में ग्रैजुएशन करने के बाद Bachelor in Law (B.L.) किया। वे संविधान, क्राइम और Inter-State River laws के विशेषज्ञ माने जाते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के जज बनने से पहले जून 27, 2000 to सितम्बर 1, 2013 तक वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज थे । जस्टिस N.V.Ramana 10 मार्च 2013 से 20 मई 2013 तक वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे