Monday 10th of November 2025 02:11:06 AM
HomeBreaking News12 सितंबर को होगी 7वीं से 10वीं तक के जेपीएससी की परीक्षा,...

12 सितंबर को होगी 7वीं से 10वीं तक के जेपीएससी की परीक्षा, 250 सीटों पर होगी नियुक्ति

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा को लेकर संभावित तिथि जारी कर दी है। आयोग की तरफ से इस संबंध सूचना वेबसाइट पर जारी की गई है। सूचना के मुताबिक 12 सितंबर को परीक्षा हो सकती है। आयोग ने कहा है कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी बाद में आयोग की वेबसाइट पर दी जायेगी। इसके लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक पहली बार प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन भराए गए।

JPSC ने 250 सीटों के लिए परीक्षा लेने की घोषणा की है
JPSC ने 250 सीटों के लिए परीक्षा लेने की घोषणा की है

इससे पहले पीटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढाया गया। उम्मीदवारों को इसके लिए 21 मार्च तक का अवसर दिया गया। इसके बाद 26 मार्च को नोटिस जारी करते हुए उम्मीदवारों को आवेदन में हुई गलतियों में सुधार का मौका दिया गया। इसके लिए 5 अप्रैल तक का समय दिया गया। आयोग की ओर से 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की सूचना जारी की गई।

इन पदों के लिए जारी किया गया था विज्ञापन
आयोग की ओर से आठ फरवरी को विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के जरिये कुल 252 पदों में बहाली करनी है। जिसमें उपसमाहर्ता के 44, पुलिस उपाधीक्षक के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 02, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक राजस्व के 10, सहायक निबंधक कृषि के 06, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 02, नियोजन पदाधिकारी के 09 और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments