भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह (amit shah)ने बताया कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है। राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है। सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा (JP Nadda) को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष (bjp president) के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है।
2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए थे
जेपी नड्डा (JP Nadda)को जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 30 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया गया. नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा था, जिसे अब जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जून से पहले ही लोकसभा के चुनाव होने हैं.पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की एक अहम वजह इसी साल के आखिर में होने वाले 9 विधानसभाओं के चुनाव भी हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी मई-जून के बीच चुनाव कराए जाने के आसार हैं.