
केद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पैट्रोलियम पदार्थों मे हुई बेहताशा वृद्धि के विरोध मे सोमवार को जेएमएम ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। झामुमो केंद्रीय सचिव सह सीएम के विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा केंद्र सरकार की नीति से आम से लेकर खास सभी परेशान है । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थ के नाम में भारी गिरावट आने के बावजूद देश में डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों मे लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार जनता का ख्याल रखें बिना कानून पास कर देश की जनता पर थोपा देश में लोकतंत्र की जगह राजतंत्र का माहौल कायम कर दिया है। धरना मे झामुमो के वरीय अधिकारियों ने भी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होने से सभी वर्ग परेशान होने की बात कहते हुए डीजल के दाम बढ़ने के कारण वाहनों के भाड़े में वृद्धि हो रही है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है कहा कि जनता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर है। देश की आर्थिक स्थिति व अर्थव्यवस्था चरमरा गई है मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस सहित अन्य खाद्य सामग्रीयों के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से आमजनों की आर्थिक संकट दयनीय हो गई की जानकारी दी।