
साहिबगंज। बोरियो विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम की दादागिरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध मे स्टेनो विनोद वर्मा ने बताया कि वे कार्यालय मे थे। इसी क्रम मे कुछ लोग कार्यालय का पर्दा हटा ताक झाक कर रहे थे। इस पर पूछने पर एक युवक ने थप्पड़ जड़ते हुए धमकी दी और कहा मेरा परिचय साहब के समक्ष मिल जाऐगा।
स्टेनो वर्मा ने बताया कि युवकों के जाने के बाद ज्ञात हुआ कि झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम है। इस संबंध मे विकास आयुक्त को जानकारी दे डीसी साहिबगंज को भी आवेदन प्रेषित कर घटना की सूचना दी गई है।
अजय हेंब्रम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क न होने से उनका वर्जन नहीं मिल सका है ।

