
रांची: झामुमो के ‘घर’ में उभरे विवाद के बीच कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे । रांची पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पांडेय ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन धर्म पूरी सजगता के साथ निभा रही है । आगे भी कांग्रेस चाहती है कि यह गठबंधन की सरकार सही तरीके से अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करे । कांग्रेस के सभी विधायक इंटैक्ट हैं । पूरा कांग्रेस परिवार इस सरकार को पॉजिटिव थिकिंग के साथ खड़ी है । मगर इस सरकार में झामुमो बड़े भाई की भूमिका में है, इसलिए अब यह झामुमो को तय करना है । कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए । उन वादों को पूरा करना जरूरी है । कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और कोर्डिनेशन कमेटी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को बता चुके हैं । सरकार स्मूथली चले इसमें सबसे अधिक भूमिका बड़े भाई की है ।
अविनाश पांडे का कार्यक्रम
अविनाश पांडेय अपने दौरे में पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे अपने दो दिवसीय दौरे पर रांची पहंचें। उन्होंने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को सुबह 11 बजे राजभवन, रांची में आयोजित महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । इसके बाद कांग्रेस भवन, रांची में अपराह्न 12.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे । इसके बाद युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को मार्गदर्शन देंगे इसके उपरांत और शनिवार को संध्या 06.30 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे ।