रांची । ठगबंधन सरकार का आंतरिक कलह राज्य को बड़ा नुकसान कर रहा। सरकार की गाड़ी में ड्राइवर जेएमएम बना है तो कंडक्टर के रूप में कांग्रेस वसूली कर रही जबकि राजद खलासी बना हुआ है। ये बातें भवनाथपुर से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कही । वे भाजपा विधायकों की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित कर रहे थे ।
सवालों से डरकर भाग रहे हैं हेमंत सोरेन
भानु प्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सरकार सवालों से डर गई है इसलिये बिना विपक्ष को विश्वास में लिया झारखंड विधान सभा के इतिहास में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को ही विलोपित कर दिया गया ।यह ऐसी व्यवस्था है जिसमे नीतिगत मामलों में विधायकगण मुख्यमंत्री से सीधा सवाल करते है।
नौकरी देने वाली नहीं, छिनने वाली सरकार
भानु प्रताप शाही ने कहा कि नियोजन नीति रद्द होने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है। राज्य की कानून व्यवस्था ऐसी कि उग्रवादी राजभवन पर पोस्टर चिपका दे रहे। तथाकथित पथलगाडी के नाम पर हाइकोर्ट को भी निशाना बनाया जा रहा। चाईबासा से लेकर गुमला,कांके सभी जगह आदिवासी नरसंहार का तांडव हो रहा और सरकार मौन है। महिलाओं के साथ बलात्कार में रिकॉर्ड बन रहे। उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरी देनेवाली नही बल्कि नौकरी लेनेवाली सरकार साबित हुई है ।
इसके पूर्व रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में विधायकदल की बैठक हुई जिसमें नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी ,मुख्य सचेतक विरंची नारायण ,सीपी सिंह सहित अन्य शामिल थे।