अहमदाबाद: असम पुलिस ने गुजरात के वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी को पालनपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें गुवाहाटी ले जाने की तैयारी चल रही है. उन्हें कल देर रात ही अहमदाबाद लाया गया जहां से ट्रेन से उन्हें गुवाहाटी के जाया जाएगा. गिरफ़्तारी की जानकारी मेवाणी की टीम ने ट्वीट कर दी है.
मेवाणी की गिरफ्तारी का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. उनके सहयोगियों का कहना है कि उन्हें अबतक प्राथमिकी की कॉपी नहीं दी गई है. आपको बता दे कि जिग्नेश मेवणी ने निर्दलीय विधानसभा का चुनाव जीता था और इसके बाद उन्होंने काँग्रेस को समर्थन दिया था.