रांची। झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों नियमित करने जा रही है। नियमित होने पर परा शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान मिलेगा। टेट परीक्षा पास होने वाले शिक्षकों वेतनमान दिया जाएगा। वहीं जो पारा शिक्षक टेट पास नहीं कर पाते उन्हें हटाया नहीं जाएगा बल्कि वे पारा शिक्षक ही बने रहेंगे।

शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, टेट पास पारा शिक्षकों का सीधे वेतनमान मिलेगा। बाकी शिक्षकों के लिए तीन सीमिति परीक्षाएं होंगी। सीमित परीक्षाओं का आयोजन 6-6 माह के अंतराल में किया जाएगा।
सीमित परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों भी नौकरी से हटाया नहीं जाएगा। ऐसे शिक्षक पारा शिक्षक के पद पर अपनी सेवा देते रहेंगे। इस सबंध में 11 अगस्त को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद 18 अगस्त को पारा शिक्षकों को नियमित करने पर अंतिम मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि पारा शिक्षकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
आगामी बुधवार को विधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुनः इस मुद्दे पर ठोस निर्णय हेतु बैठक होगी। क्रमशः 18 अगस्त के दिन एक बार फिर अधिकारियों एवं पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अंतरिम निर्णय की ओर रूपरेखा तैयार की जाएगी।