Tuesday, March 19, 2024
HomeBreaking Newsसाहिबगंजः मानव तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई...

साहिबगंजः मानव तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

हमले में क्षतिग्रस्त पुलिस जीप और  एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा की अगुवाई में घटनास्थप पर जाती पुलिस टीम
हमले में क्षतिग्रस्त पुलिस जीप और एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा की अगुवाई में घटनास्थप पर जाती पुलिस टीम

साहिबगंजः जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलभीठ्ठा गांव में पुलिस टीम पर हुआ हमला। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार की रात तिलभीठ्ठा गांव में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची उसके ऊपर अचानक तीर धनुष, गुलेल एवं ईट पत्थर से हमला बोल दिया गया। पुलिस टीम पर अचानक हुए इस हमले से रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान अपनी गाड़ी छोड़ वहां से जान बचाकर भाग गए। हमला में कुछ पुलिसकर्मी के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है।

बुधवार की सुबह एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा की टीम तिलभीठ्ठा गांव पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद पुलिस जीप को वापस थाना लाया गया ।

जीसू सोरेन और सावित्री कर्मकार हैं आरोपी मानव तस्कर

दरअसल रंगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह की अगुवाई में एसआई प्रमोद टुडू, एसआई भारती कुमारी और केस के आईओ एसआई कमलजीत चौधरी की अगुवाई में तिलभीठ्ठा गांव पहुंची । पुलिस आरोपी जीसू सोरेन और सावित्री कर्मकार को पकड़कर न्यायालय द्वारा जारी वारंट का तामिला कराने पहुंची थी।  रात को 12 बजे के करीब ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया . तीर कमान और गुलेल से लैस ग्रामीणों के सामने पुलिस की एक न चली। पुलिस टीम किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी। ग्रामीणों ने पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त कर दी ।

रात को 12 बजे पुलिस क्यों पहुंची थी- ग्रामीण

उधर ग्रामीणों को कहना है कि पुलिस की टीम मानव तस्करों को पकड़ने नहीं बल्कि किसी और ही मंशा से आधी रात को गांव में दाखिल हुई थी । ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आधी रात को पुलिस गांव में क्या कर रही थी इसकी जांच होनी चाहिए। एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि अनहोनी की आसंका से ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला किया है। उधर साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोटा ने बताया कि कुछ कंफ्यूजन की वजह से ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला किया। उन्होने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments