Friday 19th \2024f April 2024 12:54:25 PM
HomeBreaking Newsगिरिडीहः झामुमो नेता के पुत्र पर हमला, मामले की जांच में जुटी...

गिरिडीहः झामुमो नेता के पुत्र पर हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बेहतर ईलाज के लिए प्रवीण मंडल को दुर्गापुर रेफर किया गया
बेहतर ईलाज के लिए प्रवीण मंडल को दुर्गापुर रेफर किया गया
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय में शनिवार की रात अपराधियों ने झामुमो नेता तेजलाल मंडल के बेटे प्रवीण पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आनन-फानन घायल प्रवीण को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया और फिर वहां से दुर्गापुर ले जाया गया। घटना की सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता नर्सिंग होम पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
ऐसे हुई घटना 
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेजलाल मंडल जो कि गिरिडीह के रहने वाले हैं. उनके दो मकान हैं. नया मकान बदडीहा में है तो पैतृक निवास बदडीहा से थोड़ी दूरी पर स्थित गपई में है. परिवार के सभी सदस्य बदडीहा के नए मकान में ही रहते हैं. जबकि रात में घर का एक सदस्य सोने के लिए पैतृक मकान जाता है. शनिवार की रात को तेजलाल का पुत्र प्रवीण सोने के लिए गपई स्थित घर पर गया था. अभी प्रवीण ने घर दरवाजा खोला और बाइक को अंदर किया ही था कि अचानक बदमाशों ने हमला कर दिया. एक के बाद एक कई बार वार किया गया. हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हो चुका प्रवीण किसी तरह बगल घर तक पहुंचा और जान बचाने को कहते हुए गिर गया.
घर वालों ने लहूलुहान दिखे प्रवीण के जख्मों पर कपड़ा बांधा और इसकी जानकारी प्रवीण के पिता और अन्य घरवालों को दी. आनन फानन में प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. प्रवीण के पिता तेजलाल मंडल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हैं.
घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम सदलबल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं रविवार को खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments