Sunday 9th of November 2025 01:21:33 PM
HomeBreaking NewsJharkhand Tribal Advisory Council का गठन, सीएम अध्यक्ष और चंपई सोरेन उपाध्यक्ष

Jharkhand Tribal Advisory Council का गठन, सीएम अध्यक्ष और चंपई सोरेन उपाध्यक्ष

सीएम हेमंत सोरेन अध्यक्ष और चम्पई सोरेन होंगे उपाध्यक्ष
सीएम हेमंत सोरेन अध्यक्ष और चम्पई सोरेन होंगे उपाध्यक्ष

झारखंड राज्य Tribal Advisory Council का गठन हो गया है। सीएम हेमंत सोरेन इसके पदेन अध्यक्ष होंगे । परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को उपाध्यक्ष बनाया गया है । इन दोनों सहित कुल 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई जिनमें दो मनोनित सदस्य होंगे । विश्वनाथ सिंह सरदार एवं जमल मुण्डा को मनोनित सदस्य के रुप में चुना गया है।

विपक्ष की ओर से इसमें बाबूलाल मरांडी और नीलकंठ सिंह मुण्डा को भी सदस्य बनाया गया है।

इसके अलावा Jharkhand Tribal Advisory Council  के बाकी सदस्य इस प्रकार हैं। प्रोफेसर स्टीफन मरांडी,  बंधु तिर्की, सीता सोरेन, दीपक बिरुआ, चमरा लिण्डा, कोचे मुण्डा, भूषण तिर्की, सुखराम उरावं, दशरथ गगरई, विकास कुमार मुण्डा, नमन विक्सल कोनगाड़ी, राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकू ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments