Jharkhand Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं. टीचर बनने के इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.टीजीटी और पीजीटी के पदों पर भर्तियों की अधिसूचना (Jharkhand Teacher Recruitment 2023) जारी कर दी गई है. आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई 2023 तक चलेगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में लिए जाएंगे.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, JSSC की ओर से टीजीटी, पीजीटी के पदों के लिए इस भर्ती प्रकिया के जरिए टीजीटी और पीजीटी के कुल 3120 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के जरिए निर्धारित डेट से अप्लाई कर सकते हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को छूट भी दी गई है.
शुल्क
सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को 50 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया सीबीटी मुख्य परीक्षा के जरिए संपन्न होगी. परीक्षा पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. अभी एग्जाम डेट नहीं घोषित किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए आवेदन पत्र पर Apply टैब पर क्लिक करें.
अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.