a
Jharkhand News झारखंड में टूटे-फूटे फर्श बरसात में छत से टपकता पानी जीर्ण-शीर्ण खिड़कियां और दरवाजे वर्षों से रंग- रोगन को तरसते छात्रावासों के भवन अब नए रूप में दिख रही हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद ऐसे 593 छात्रावासों में से 234 छात्रावास चमक उठे है।
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News अलग राज्य बनने के बाद से ही जीर्णोद्धार का बाट जोह रहे अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक छात्रावासों के दिन बहुरने लगे हैं। टूटे-फूटे फर्श, बरसात में छत से टपकता पानी, जीर्ण-शीर्ण खिड़कियां और दरवाजे, वर्षों से रंग- रोगन को तरसते छात्रावासों के भवन अब नए रूप में दिख रही हैं। आदिवासी छात्रावास आधुनिक आधारभूत संरचना से सुसज्जित किए जा रहे हैं। ऐसे 593 छात्रावासों में से 234 छात्रावासों को नया स्वरूप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद प्रदान कर दी गई है।
इनमें अनुसूचित जनजाति के 42, अनुसूचित जाति के 96, पिछड़ा वर्ग के 47 और 92 अल्पसंख्यक छात्रावास शामिल हैं। वहीं 221 छात्रावासों का जीर्णोद्धार कार्य दो वर्ष में पूर्ण करना है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 139 एवं 2023-24 में 82 छात्रावासों का जीर्णोद्धार कार्य प्रस्तावित है। छात्रावासों के नवीकरण के दौरान छात्रों के हितों को प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
अब अनाज, रसोईया और सुरक्षा की व्यवस्था करेगी सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय मंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर कल्याण विभाग के छात्रावासों के जीर्णोद्धार का काम तो किया ही जा रहा है, साथ ही छात्रावासों में सुरक्षा प्रहरी एवं रसोईया की भी बहाली कराने का प्रबंध हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने रिक्त पड़े मानव बल को यथाशीघ्र भरने का आदेश दिया है। वर्तमान में कुल 90 सुरक्षा प्रहरी एवं रसोईया कार्यरत हैं। पूर्व की व्यवस्था के तहत कल्याण विभाग के इन छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को अपने घर से अनाज ले जाना पड़ता था। लेकिन, सरकार अब इन छात्रावासों में छात्रों के लिए अनाज भी उपलब्ध कराएगी। इसके लिए छात्रों को किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना होगा।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- अब खंडहर नहीं, सुसज्जित छात्रावासों में रहेंगे झारखंड के हमारे वंचित वर्ग के बच्चे और युवा।
अब खंडहर नहीं, सुसज्जित छात्रावासों में रहेंगे झारखण्ड के हमारे वंचित वर्ग के बच्चे और युवा। pic.twitter.com/PHPNca2pZN
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.