
माइंस घोटाले में ईडी जल्द ही हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है. विगत 2 दिनों से माइनिंग ऑफिसर से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. इसी के आधार पर पंकज मिश्रा से भी पूछताछ की जा सकती है.
पहले भी चर्चा में रहे हैं पंकज मिश्रा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की आय व संपत्ति की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग को पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज की बरहेट सीट से विधायक हैं और पंकज मिश्रा उनके प्रतिनिधि हैं.
पंकज मिश्रा पिछले दिनों तब चर्चा में आए थे जब संताल परगना में कई आदिवासी संगठनों व अन्य लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था और अवैध खनन में उनकी संलिप्तता का दावा किया था.