रांची: वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका में बाहर से काम करने गए श्रमिकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कामगारों में झारखंड के विभिन्न जिलों के 19 कामगार फंसे हुए थे जिन्होंने झारखंड सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम से वतन वापसी की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सरकार ने इस दिशा में पहल करते हुए केंद्र सरकार की मदद से सभी मजदूरों को सही सलामत वतन वापसी कराया. मजदूर शुक्रवार की सुबह तीन बजे श्रीलंका से रवाना हुए और उसी दिन दोपहर राजधानी रांची पहुंचे. साथ सरकारी प्रयासों से उन्हें तीन महीने का बकाया वेतन का भी भुगतान किया गया.
जांच में पता चला कि सभी मजदूर 18 फरवरी 2022 से श्रीलंका में कल्पतरू पावर ट्रैन्ज़्मिशन लिमिटेड में फिटर के रूप में कार्य कर रहे थे. फंसे श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था. तीन महीने से ज्यादा होने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया और उन्हें खाने का भी पैसा देना बंद कर दिया गया था. सीएम के निर्देश पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने ठेकेदार और कंपनी से संपर्क किया और श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान करने को कहा. जिसके बाद 19 मजदूरों को कुल 8,68,777 रुपये का भुगतान किया गया. साथ ही सभी श्रमिकों के देश वापसी के लिए हवाई टिकट भी कराया गया.