
नई दिल्ली। दिल्ली के होटल ताज मानसिंह पैलेस में झारखण्ड इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 27 और 28 अगस्त को किया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बुधवार को ही इस निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। 27 अगस्त की शाम 4 बजे से इस इंवेस्टर्स समिट की विधिवत शुरुआत होगी।
झारखंड पूर्वी भारत का इमर्जिंग स्टेट
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने Emerging Jharkhand इंवेस्टर्स समिट से पहले कहा कि झारखंड पूर्वी भारत का तेजी से विकास करने वाला राज्य है। हमने निवेश को रिझाने के लिए नई उद्योग नीति बनाई है। हम अपने राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनो का हब बनाना चाहते हैं. निवेश करने वालों को हर तरह की मुमकीन मदद हमारी सरकार देगी। उन्होने कहा कि नई उद्योग नीति के तहत हम सब्सिडी भी दे रहे हैं।
कौन-कौन सी कंपनियां ले रही हैं भाग
27 और 28 अगस्त 2021 के Emerging Jharkhand इंवेस्टर्स समिट में देश-विदेश के दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां जैसे महिन्द्रा, मारुति, किया मोटर्स, हॉन्डा, टेस्ला, टोयटा और हुंडई जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सरकार इन कंपनियों को झारखण्ड में ई-व्हीकल्स निर्माण के लिए आमंत्रित करने वाली है । झारखण्ड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि सरकार इन कंपनियों से बात कर जल्द ही झारखंड के लिए नई ई-व्हीकल्स पॉलिसी लाएगी .