Jharkhand Highcourt New Building: 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन, देखिए तस्वीरें | Ujjwal Duniya

Jharkhand Highcourt New Building: झारखण्ड हाईकोर्ट का नया भवन 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसे हाईकोर्ट को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। राज्य के भवन निर्माण सचिव ने यह जानकारी हाईकोर्ट को दी। इस पर चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने मामले की सुनवाई 4 मई को निर्धारित की।

कोर्ट ने भवन निर्माण सचिव से कहा कि उच्च न्यायालय के वकीलों ने नए भवन में उन्हें होने वाली जिन समस्याओं से अगवत कराया है, उसका हल मीटिंग कर निकाला जाए। पूर्व में मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने वकीलों की एक कमेटी गठित की थी। कमेटी को भवन निर्माण में शामिल सभी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। वकीलों की कमेटी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट भी सौंपी थी। इसके जवाब में सरकार ने हलफनामा दाखिल करते हुए कोर्ट को बताया था कि हाईकोर्ट भवन में 540 वकीलों के चैंबर बनाए गए हैं। दो कैंटीन हैं। दिव्यांगों के लिए रैंप ला इंतज़ाम है।

इसके साथ ही उच्च न्यायालय में पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है। नए हाईकोर्ट भवन में क्रेच और अन्य सुविधाओं के लिए जगह हैं। रजिस्ट्रार जेनरल के परामर्श से अन्य सुविधाओं के लिए जगह चिन्हित कर ली जाएगी। इसका एसोसिएशन की तरफ से विरोध किया गया था और कहा गया था कि सरकार की तरफ से कोई नई बात नहीं कही गयी है। शुक्रवार को कोर्ट ने वकीलों की सुविधाओं और समस्याओं पर भवन निर्माण के अधिकारियों और एडवोकेट एसोसिएशन को बैठक कर समाधान खोजने का निर्देश

%d bloggers like this: