रांची: आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन को लेकर अब कार्रवाई शुरू होती दिख रही है. झारखंड सरकार को आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन के लिए यूपीएससी, पीएमओ और केन्द्रीय कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग को अनुशंसा भेजनी होगी. राज्य सरकार की ओर से ये जानकारी आई थी की 11 मई से पहले पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया जाएगा. 6 मई को शुरू हुई ईडी की रेड रांची और अन्य जगहों पर लगातार जारी है.
पीएमओ में केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक सहयोगी मंत्री कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग के कार्यकलापों को भी देखते हैं. ऐसे में झारखंड सरकार राज्य के कार्मिक विभाग के पास आइएएस पूजा सिंघल की सेवाएं वापस कर देगी और उन्हें ईडी की छापेमारी संबंधित मामलों के आधार पर उनके निलंबन की अनुशंसा करनी होगी. यूपीएससी की अनुशंसा पर इसके बाद ही डीओपीटी की तरफ से इन्हें ईडी के पीएमएलए कोर्ट में दर्ज मामले के आधार पर निलंबित करने की औपचारिकताएं पूरी होंगी. आपको बता दे कि संघ लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर पीएमओ और कार्मिक प्रशासनिक और राजभाषा सुधार मंत्रालय की तरफ से आईएएस अधिकारियों को राज्य में भेजने की अनुशंसा की जाती है.