
भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप स्टेज 3 में फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता है । लेकिन उससे भी खास बात ये है कि जिस भारतीय तीरंदाजी महिला टीम ने यह कारनामा कर दिखाया उसमें सभी तीनों खिलाड़ी झारखंड की हैं।
पेरिस में चल रहे वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल
झारखंड की दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमलिका बारी की अगुवाई वाली टीम ने मैक्सिको को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। भारतीय टीम ने फाइनल में अपने से एक रैंक ऊपर वाली टीम मेक्सिको को 5-1 से हराया । कोच पूर्णिमा महतो ने कहा कि ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं करने का उनको काफी मलाल है क्योंकि हमारी टीम शानदार फॉर्म में थी । अप्रैल महीने में हुए वर्ल्ड कप स्टेज-1 में भी भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था ।
पिछले हफ्ते ही ओलंपिक क्वालिफाई करने से चूक गई थी भारतीय टीम
दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की तिकड़ी को बीते रविवार को निचली रैंकिंग की कोलंबिया से हार का सामना करना पड़ा था जिससे टीम ओलिंपिक क्वालीफिकेशन गंवा बैठी थी ।