Saturday 13th of September 2025 04:25:59 PM
HomeNationalझारखंड में घुसे बांग्लादेशी आतंकवादी, पाकुड़ में दी ट्रेनिंग, ATS अलर्ट जारी

झारखंड में घुसे बांग्लादेशी आतंकवादी, पाकुड़ में दी ट्रेनिंग, ATS अलर्ट जारी

रांची: झारखंड ATS को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है कि बांग्लादेश से कुछ आतंकवादी राज्य में घुसे थे और पाकुड़ में ट्रेनिंग देकर वापस चले गए। यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। ATS ने राज्यभर में सभी SP और DIG को अलर्ट कर दिया है।

भारत विरोधी साजिश का खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद प्रतिबंधित संगठन भारत विरोधी आतंकी साजिशें रच रहे हैं। जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) का आतंकी अब्दुल मम्मन अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। वह मुर्शिदाबाद के धुलियान होते हुए 6 जनवरी को पाकुड़ पहुंचा, जहां उसने JAHA-India संगठन के 15 सदस्यों को ट्रेनिंग दी और फिर 7 जनवरी को बांग्लादेश लौट गया।

इस्लामी दावत केंद्र में हुई बैठक

ATS के मुताबिक, 6 जनवरी को पाकुड़ के दुबराजपुर स्थित इस्लामी दावत केंद्र में JMB और JAHA-India के सदस्यों के बीच बैठक हुई। अब्दुल मम्मन ने इस बैठक में हिस्सा लिया और कई कैडरों को आतंकी प्रशिक्षण दिया। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में मुर्शिदाबाद के जलंगी इलाके के कई लोग भी शामिल हुए थे।

ATS ने किया अलर्ट जारी

ATS ने सभी जिलों के SP और DIG को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मामले में खुफिया जानकारी एकत्र करें और सतर्क रहें। सुरक्षा एजेंसियों को निवारक और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पाकुड़ में सक्रिय रहा JMB

सूत्रों के अनुसार, JMB लंबे समय से संथाल परगना क्षेत्र, खासकर साहिबगंज और पाकुड़ में सक्रिय रहा है। ATS ने इस संगठन से जुड़े संदिग्धों की पहचान करने के लिए जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon