Sunday 9th of November 2025 06:18:52 PM
HomeBreaking Newsधनबाद लाठीचार्ज पर कांग्रेस आगबबूला, SDM के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग

धनबाद लाठीचार्ज पर कांग्रेस आगबबूला, SDM के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग

धनबाद में मंत्री बन्ना गुप्ता के दौरे के दौरान छात्र-छात्राओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ़ कांग्रेस के विधायकों में जबरदस्त नाराज़गी है । कांग्रेस के नेताओं ने एकजुट होकर SDM के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस लाठीचार्ज के बाद कोयलांचल का सियासी तापमान बढ़ा
पुलिस लाठीचार्ज के बाद कोयलांचल का सियासी तापमान बढ़ा

छात्र पहले से ही दुःखी हैं, उनपर लाठियां बरसाना अमानवीय- अंबा प्रसाद 

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि धनबाद में छात्राओं पर लाठी बरसाना अमानवीय है। दोषी पदाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना में बच्चों का शैक्षिक विकास अत्यधिक प्रभावित हुआ है। उनके साथ सहानभूति की आवश्यकता है। JAC के परिणामों को लेकर उठ रहे मांगों पर परिषद को विचार कर छात्र हित में समाधान निकालना चाहिए।

SDM साहब को छात्रों और अपराधियों में अंतर समझने की जरूरत: कुमार राजा

कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राजा ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट करते हुए लिखा है कि धनबाद में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का घोर विरोध करता हूँ। किसी भी परिस्थिति में यह उचित नहीं है । SDM साहब को अपराधी और छात्र में अंतर समझने की ज़रूरत है । छात्रों के मामले को संवाद से सुलझाना है ,
हमारे सरकार का यह चरित्र नहीं होना चाहिए ।

छात्रों के साथ इस तरह की बर्बरता अस्वीकार- पूर्णिमा नीरज सिंह 

घायल छात्राओं से मुलाक़ात करने पहुंची झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह
घायल छात्राओं से मुलाक़ात करने पहुंची झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ़ गुस्सा जताते हुए कहा कि कोरोना,लॉक्डाउन का दंश झेल रहे बच्चों और उनके भविष्य के साथ यह बर्ताव अस्वीकार्य अपराध है पर मासूम बच्चियों को गुमराह कर ओछी राजनीति का हिस्सा बनाना भी अपराध है।झारखंड अधिविद परिषद को भी इस अवसादित समय में अपनी ज़िम्मेदारी तय करनी होगी ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments