रांची। लखीमपुर खीरी में हो रहे दमनात्मक कार्रवाई एवं प्रियंका गांधी के रिहाई के लिए गैरकानूनी गिरफ्तारी के विरोध में लखनऊ रवाना हुए ।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्षों बंधु टिर्की जलेश्वर महतो , शहज़ादा अनवर एवं राज्य सरकार में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पार्टी विधायकगण प्रवक्तागण कांग्रेस अग्रणी मोर्चा विभाग संगठन एवं कांग्रेस नेतागण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों की नृसंश हत्या के बाद, किसानों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को पिछले 48 घंटे से गिरफ्तार करने के विरोध में लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
लोकतंत्र में सबको अपने बात कहने की, और आने जाने की आज़ादी है। हम सब लखीमपुर खीरी में हुए घटना की घोर निंदा करते हैं;- श्री @RajeshThakurINC जी pic.twitter.com/PiVZY2LNCh
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) October 6, 2021
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि उक्त मामले की गंभीरता एवं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये को देखते हुए झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देश पर झारखण्ड से कांग्रेस नेताओं का काफिला उत्तर प्रदेश के लिए रवाना ।